जहानाबाद, मई 7 -- अरवल, निज संवाददाता भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला कर सैकड़ों की संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने , उनके ठिकाने को नेस्तनाबूद किये जाने पर भारतीय सेना की वीरता और उनके शौर्य पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने बधाई दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाईयों की निर्मम हत्या के बाद भारत की पहली प्रतिक्रिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज शब्द नहीं शौर्य बोलता है। भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व व देश के गृहमंत्री अमित शाह की कार्य योजना से आज भारत किसी भी हमले का करारा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। आज भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। हम भारतीय सेना को ...