नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजग संसदीय दल की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का अभिनंदन करते हुए सभी दलों से सर्वसम्मति से उन्हें चुनने की अपील की। मोदी ने तमिलनाडु के अनुभवी भाजपा नेता और महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन का राजग सांसदों से परिचय कराया और उनके लंबे सार्वजनिक जीवन और विभिन्न पदों पर कार्यों की सराहना की। संसद भवन परिसर के ग्रंथालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी उपस्थित थे। इस दौरान मोदी ने विपक्ष सहित सभी दलों से अपील की कि राधाकृष्णन का चुनाव सर्वसम्मति से हो। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी विभिन्न दलों के साथ इस पर चर्च...