नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- कतर की राजधानी दोहा पर इजरायली हमले के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात कर इस हमलों पर चिंता जताई है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है और कूटनीति से मुद्दों के समाधान का पक्षधर है। बुधवार शाम हुई बातचीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमीर अल-थानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया है कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से फोन पर बात की है और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। भारत कतर के भाईचारे वाले राज्य की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है। हम बा...