नई दिल्ली, जून 22 -- पश्चिम एशिया में चल रहे इस तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति पजशिकयान से फोन पर बात करके अपनी चिंता जाहिर की है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी देते हुए पीएम ने कहा कि मैंने उनसे कूटनीति और बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे को सुलझाने की अपील की है। पीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "मैंने ईरान के राष्ट्रपति पजशिकयान के साथ बात की है। हमने क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और बढ़ते तनाव को लेकर अपनी गहरी चिंता भी जताई है। मैंने तनाव को कम करने के लिए बातचीत और कूटनीति को प्राथमिकता देने की अपील की है और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जरूरत पर भी जोर दिया। अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...