देहरादून, सितम्बर 10 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री वाराणसी में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद देहरादून आएंगे। शाम करीब 4.15 बजे वे राज्य के अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे प्रधानमंत्री राज्य के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। यह बैठक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ही प्रस्तावित है। बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष...