हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- हल्द्वानी। कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण कराया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में किसानों की समृद्धि और विकास के लिए 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम में करीब 220 किसानों, जनप्रतिनिधियों और कृषक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रसारण लाइव देखा। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि किसानों के हित में सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...