लखीमपुरखीरी, फरवरी 22 -- लखीमपुर, वरिष्ठ संवाददाता। लखीमपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभी चीनी मिल में बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि 2850 करोड़ की लागत से बनने वाला यह देश का पहला बायोप्लास्टिक प्लांट है। यह संयंत्र प्रदूषण को नियंत्रित करने में सफल होगा। सिंगल यूज प्लास्टिक सबसे बड़ी चुनौती है। बायो पॉलिमर प्लांट प्लास्टिक के निस्तारण के बड़े विकल्प के रूप में काम करेगा। यह प्लांट 80 हजार टन प्रति वर्ष की क्षमता वाला होगा। इस प्लांट से विकास को रफ्तार मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...