हरिद्वार, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला में सेवा पर्व, स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अभियान की थीम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार रखी गई। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में 700 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन पूरी तरह सेवा को समर्पित है। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार का संदेश समाज को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल स्वास्थ्य जांच तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभियान बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से देश के हर वर्ग को लाभा...