पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के प्रसिद्ध सर्जन सह बिहार भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. संजीव कुमार ने शुक्रवार को भव्य रथ यात्रा निकालकर लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। यात्रा का उद्देश्य आगामी 15 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाना और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचने का आमंत्रण देना था। रथ यात्रा गुलाबबाग जीरो माइल से शुरू होकर खुश्कीबाग, कटिहार मोड़, कप्तानपुल लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर, भूतनाथ मंदिर, प्रभात कॉलोनी होते हुए रामबाग स्थित सहयोग नर्सिंग होम पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान डॉ. संजीव कुमार ने जनता से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्णिया के विकास के इस ऐतिहासिक पल के...