नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संगठन को लेकर बुधवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से साथ लंबी मंत्रणा की। संसद भवन में हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और महासचिव संगठन बीएल संतोष मौजूद रहे। बाद में शाह ने अलग से नड्डा व संतोष के साथ लंबी चर्चा की। माना जा रहा है इन बैठकों में संगठन के चुनावों को जल्द पूरा करने, खासकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में नए अध्यक्षों की नियुक्ति और आने वाले विधानसभा चुनावों के मुद्दे शामिल थे। भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी को उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव करना है। इनमें सबसे अहम उत्तर प्रदेश है। एक दिन पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भाजपा व संघ नेताओं के बीच लगभ...