भभुआ, मई 23 -- कहा, जब तक बिहार विकसित नहीं होगा, तब तक देश का समग्र विकास अधूरा रहेगा प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर आमजनों से मिले (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने दावा किया है कि आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली को लेकर आमजनों व पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। सभी अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को भभुआ में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद कही। इन बैठकों में रैली की तैयारियों और रणनीति को लेकर गहन चर्चा हुई। मंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों एवं...