कानपुर, अप्रैल 19 -- कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को सीएसए मैदान में प्रस्तावित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि के अलावा लाभार्थियों को लाने की योजना तैयार की गई है। जिले के दस ब्लाकों से आने वाले केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को लाने के लिए आरटीओ स्तर से 800 बसों का इंतजाम कराया जा रहा है। इन बसों से ब्लॉक मुख्यालय से लाभार्थी सीधे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यह जिम्मेदारी ब्लॉक स्तर के अफसरों को दी गई है। जनसभा स्थल पर लाभार्थियों के लिए मंच के दाहिनी ओर गैलरी बनाई गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कानपुर में रोड शो किया था। इसके बाद वह कानपुर आ रहे हैं। इस वजह से भाजपा संगठन भीड़ लाने के लिए कई स्तर पर रणनीति तैयार कर रहा है। हेलीपैड पर आने और जाने के अलावा मंच के पीछे बनने वाले शेफ हाउस मे...