नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उच्चतम न्यायालय में विधिक सहायता वितरण तंत्र को सशक्त बनाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह सामुदायिक मध्यस्थता पर एक प्रशिक्षण मॉड्यूल की भी शुरुआत करेंगे। सामुदायिक मध्यस्थता प्रशिक्षण मॉड्यूल राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। नालसा द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में कानूनी सेवा ढांचे के प्रमुख पहलुओं जैसे कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली, वकील का पैनल, अर्ध-कानूनी स्वयंसेवक, स्थायी लोक अदालतें और कानूनी सेवा संस्थानों के वित्तीय प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...