नई दिल्ली, अगस्त 7 -- केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अहम बैठक के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर अहम जानकारी दी है। किरण रिजिजू ने बताया है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। इससे पहले गुरुवार को संसद परिसर में भाजपा के प्रमुख नेताओं और उनके सहयोगियों की एक अहम बैठक हुई है। बैठक में जे पी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जदयू के ललन सिंह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, TDP के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और लोजपा (रामविलास) के ...