नई दिल्ली, जून 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-19 जून के दौरान कनाडा समेत तीन देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वे कनाडा में आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्से लेंगे। साथ ही, साइप्रस और क्रोएशिया की भी यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से शनिवार को यह जानकारी दी गई है। बता दें कि हाल में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर जी-7 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री ने उनके निमंत्रण को स्वीकार किया था। कनाडा के साथ संबंधों में चल रही तल्खी के मद्देनजर इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15-16 जून को वहां की आधिकारिक यात्रा करेंगे। मोदी 15 जून...