हापुड़, जुलाई 11 -- सिंभावली थाने में तैनात एक दारोगा को साइबर ठगों ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऐप के माध्यम से ठगी का शिकार बना लिया। पीडि़त दरोगा ने साइबर सेल में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त दारोगा कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऐप इंस्टॉल किया था। कुछ समय बाद उनके पास एक युवती का कॉल आया, जिसने खुद को ऐप से जुड़ी प्रतिनिधि बताया और ऐप के माध्यम से लोन प्रक्रिया को पूरा कराने का भरोसा दिलाया। युवती के निर्देशानुसार दारोगा से 2 हजार की पहली पेमेंट ऐप एक्टिवेशन के नाम पर मांगी गई, जिसे उन्होंने ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसके बाद युवती ने उन्हें बताया कि 4 लाख का लोन स्वीकृत हो गया है। लोन जारी करने के नाम पर बीमा, फाइल चार्ज व अन्य बहानों से दारोगा से कुल 13 हजार दो सौ की राशि अलग-अल...