हरिद्वार, सितम्बर 20 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि मैंने साधारण, सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों का जीवन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से बदलते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के युवा अधिक से अधिक केंद्रीय योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने युवा सांसद खेलकूद योजना में भी युवाओं से प्रतिभाग करने की अपील की। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना विकसित भारत की ओर ले जाने वाला मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बना रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...