लखनऊ, नवम्बर 25 -- इंद्रानगर ब्लॉक निवासी महिला से जालसाजों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने मामले की शिकायत गाजीपुर थाने में दर्ज कराई। पीड़िता रंजना सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए कानपुर निवासी चंदन शुक्ला से हुई थी। आरोपी ने खुद को योजना से जुड़ा अधिकारी बताया और महिला से कहा कि वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 3 लाख रुपये का ऋण दिला सकता है। आरोपी ने पीड़िता से तीन लाख रुपये ठग लिए। आरोपी की मांगें बढ़ती गईं, तो महिला को धोखाधड़ी का शक हुआ। इसके बाद उसने आरोपी से पैसा वापस करने की बात कही, जिस पर आरोपी ने बहाने बनाते हुए उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। रंजना सिंह ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...