बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। नगर थाने में तैनात कांस्टेबल रमेश यादव ने तहरीर दी। इसके मुताबिक आरोपी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट अपनी आईडी से की। एडिट कर बेहद अपमानजनक वीडियो सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। साथ ही इससे आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...