पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को कुल 5,000 रुपये की राशि तीन किश्तों में दी जाती है। इसका उद्देश्य महिलाओं को पोषण, देखभाल और प्रसव से पहले आवश्यक सुविधाएं दिलाना है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्रियान्वयन में पूर्णिया जिला अग्रणी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले ने निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक पंजीकरण कर 118 प्रतिशत की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समन्वित प्रयास का परिणाम है। सरकार द्वारा निर्धारित 20,600 पंजीकरण के ...