मुरादाबाद, अगस्त 6 -- ब्लॉक मूंढापांडे सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक की गई। बैठक में कार्यकत्रियों को प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना आरसी एच नंबर आनलाइन नहीं आने की वजह से प्रथम गर्भवती महिलाओं के फार्म आनलाइन नहीं हो पा रहे थे,जिसकी वजह से उन्हें राशन भी नहीं मिल पा रहा था। सीडीपीओ शकुंतला देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) का उद्देश्य के नाम से जानी जाती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित जन्म के लिए पांच रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को देश के राज्यों/जिलों में लागू किया गया। इस मातृ वंदना योजना के तहत केंद्र द्वारा देश में इसका लाभ पात्र महिलाओं को प्रदान किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य देश की गर्भव...