मुरादाबाद, अगस्त 28 -- प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के लाभ को अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंचना है। आंगनबाड़ी केंद्रों का चरणबद्ध विकास करना है। पोषण ट्रैकर पर बेहतर कार्य का रिकार्ड बनाना है। परियोजनाओं को लक्ष्य आधारित कार्य करके लोगों से प्रशंसा पाने का प्रयास करना है। यह बात जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने कही। विकास भवन स्थित कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सहयोगियों के साथ की बैठक की। मुख्य सेविकाओं से परियोजनाओं का फीडबैक लिया। बोले, सरकार के कार्यक्रम और उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गए टास्क को शत-प्रतिशत पूर्ण कराना है। प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में उल्लेखनीय कार्य करना है। इस योजना का लाभ को अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंचना है। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास और खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्...