कोडरमा, जुलाई 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत योग्य लाभार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए 15 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सतगावां प्रखंड में जागरूकता सह नामांकन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा पोषण अभियान के तहत पंजीकृत लाभार्थियों के फेस रिकग्निशन सिस्टम की पुष्टि भी की गई। लाभार्थियों ने आवेदन प्रपत्र जमा किए और योजना के तहत मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कुल 40 लाभार्थियों ने इस कैंप में भाग लिया। स्थानीय प्रशासन, आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान का उद्देश्य महिलाओं को मातृत्व लाभ से जोड़ते हुए उनके स्वास्थ्य एवं पोषण...