देवघर, मार्च 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट निवासी एक महिला से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 4,200 रुपए की ठगी कर ली गई है। पीड़ित महिला ने शुक्रवार शाम अपनी सास के साथ साइबर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत देकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले अस्पताल में जच्चा-बच्चा की देखभाल के लिए सरकार की योजना के तहत आवेदन किया था। शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का अधिकारी बताते हुए झांसा दिया। आरोपी ने महिला से बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और ओटीपी प्राप्त किया और फिर महिला के खाते से 4,200 रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया। जब महिला को ट्रांसफर होने का संदेश मिला, तो उसने आरोपी को फोन कर रुपए लौटाने की मांग ...