रामगढ़, सितम्बर 23 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। जिला समाज कल्याण कार्यालय रामगढ़ की ओर से संचालित योजना को लेकर समाहरणालय में डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दू प्रभा खालखो ने उपायुक्त को पीपीटी के माध्यम से जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर ऐप में पंजीकृत लाभुकों का सभी सूचकांको में शत प्रतिशत आधार सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप में बच्चों के वजन माप का डाटा ससमय अपलोड करने की बात कही। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा के दौरान माह दिसंबर तक प्राप्त लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं प्रथम एवं द्वितीयचाइल्ड के तहत लंबित आवेदनों का सत्यापन यथाशीघ्र करने का निर्...