पाकुड़, जून 15 -- पाकुड़। प्रतिनिधि पाकुड़िया प्रखंड के सालपानी गांव के दुलाली सोरेन एक मध्यम परिवार की महिला घर गृहस्ती संभालते हुए किसी तरह अपनी जीविका चला रही थी। उनके परिवार के खर्चे और भविष्य की जरूरतों के हिसाव से बहुत मुशकिल से अपना घर चला रही थी। जीवन के इस मोड़ पर सोरेन को एक नई उम्मीद मिली जब उन्हे जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली। जिसके उपरांत उन्होंने जिला मत्स्य कार्यालय की मदद से 7 टैंक वाले बायोफ्लॉक का निर्माण योजना का लाभ लिया एवं नए व्यवसाय की शुरूआत की। यह योजना उनके जीवन में एक नया मोड़ लेकर आई। जिसमें उन्हें यह विश्वास हुआ कि अगर मेहनत और लगन से किसी काम को करने से मंजिल तक पहुंचते देर नहीं लगती। उन्हें यह विश्वास हो गया कि सरकार ने जीवन या...