चंदौली, फरवरी 27 -- चंदौली। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में आनलाइन आवेदन करने के लिए तिथि बढ़ा दी गई है। अब योजना में 28 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। योजना के तहत निजी भूमि पर तालाब निर्माण, प्रथम वर्ष निवेश, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण, बायो फ्लाक पाण्ड निर्माण सम्बर्धन, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण, वृहद आरएएस, मध्याकार, वृहद फीड मिल सहित कुल 23 विभिन्न परियोजनाओं में विभागीय पोर्टल खोला गया है। सहायक निदेशक मत्स्य रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि योजना में चयन के लिए आवेदनक विभागीय पोर्टल पर आवेदन स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से कर सकता है। परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने का प्रक्रिया एवं संलग्न किए जाने वाले अभिलेखों का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा सहायक निदेशक म...