लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मत्स्य विभाग के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जनसामान्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आगामी एक फरवरी से 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर आवेदन किया जा सकेगा। योजना के तहत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। यह जानकारी मत्स्य निदेशक एनएस रहमानी ने दी। उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग के जिले व मण्डलीय कार्यालयों के अलावा मत्स्य निदेशालय से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...