रांची, जून 21 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत लाभुकों के चयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। बैठक में विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण एवं नामांकित गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयनित लाभुकों को शीघ्र योजना का लाभ सुनिश्चित कराया जाए एवं पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखी जाए। इस अवसर पर कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...