पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना एवं अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए मत्स्य पालकों एवं मछुआरों को नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। पंजीकृत किसानों को कई महत्वपूर्ण लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकेगा। नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को प्रशिक्षण के साथ साथ कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलेगा। ....पंजीकरण का तरीका: नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मत्स्य पालक एवं मछुआरों को अपने अपने मोबाइल से पंजीकरण कराने पर 100 रुपए का लाभ मिलेगा। पंजीकरण कराने के लिए मत्स्य किसान एवं मछुआरों को आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता का विवरण की आवश्यकता है। नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराने वाल...