बदायूं, अक्टूबर 1 -- एसके इंटर कॉलेज के प्रांगण में विकसित भारत विषय पर जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें जिले के माध्यमिक एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने करायी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री की इच्छा है भारत आत्मनिर्भर बने। भारत को किसी भी संसाधन के लिए दूसरे देशों पर निर्भर न रहना पड़े, बल्कि स्वदेश में स्वदेशी तकनीकी के द्वारा आत्मनिर्भरता प्राप्त की जाये। विधायक सदर एवं बिल्सी ने विद्यार्थियों से एवं शिक्षकों से सीधे संवाद किया और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। एसके इंटर कॉलेज के परीक्ष...