गोपालगंज, जुलाई 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को प्रधानमंत्री बाल देखरेख योजना के अंतर्गत लाभान्वित बच्चों ने डीएम पवन कुमार सिन्हा से मुलाकात की। डीएम के कार्यालय कक्ष में कुल पांच लाभुक बच्चे पहुंचे थे।यह मुलाकात योजना के अंतर्गत निर्धारित नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका अनुपालन गोपालगंज जिले में सतत् रूप से किया जा रहा है। बताया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया, उनके संरक्षण, मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग हेतु प्रधानमंत्री बाल देखरेख योजना चलाई जा रही है। डीएम द्वारा समय-समय पर इन बच्चों से भेंट कर उनकी शैक्षणिक, मानसिक, सामाजिक व आर्थिक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर मार्गदर्शन किया जाता है। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने मुलाकात के दौरान बच्चों से उनके भविष्य ...