देवघर, जनवरी 28 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना ने मोहनपुर पुलिस के साथ मिलकर मोहनपुर स्टेडियम में छापेमारी कर साइबर क्राइम में लिप्त 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी शनिवार शाम 4 बजे की गई, जिसमें गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 20 सिमकार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से मिले 3 सिमकार्ड्स के जरिए लाखों रुपए की ठगी की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार दोपहर 2 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर के विभिन्न क्षेत्रों के 10 आरोपियों को पकड़ा, जिनमें से अधिकांश आरोपी ग्रामीण इलाकों से हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सारठ थाना के दुधवाजोर निवासी धनंजय राणा, पथरोल थाना के बारा गांव निवासी अनूप दास, चंदन दास, मधुपुर न...