साहिबगंज, जुलाई 29 -- बोरियो। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. दुर्गा नंद झा ने बोरियो सहित नौ प्रखंडो में कुल 26 विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सामाजिक अंकेक्षण कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। सामाजिक अंकेक्षण की तिथि निर्धारित की गई है। सामाजिक अंकेक्षण 29 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक पूर्ण करना है। बोरियो प्रखंड के एचएस मोतीपहाड़ी में 29 जुलाई, यूपीजी एमएस कदमा में 30 जुलाई, एमएस बड़ा केंदुआ में 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है। वहीं मंडरो के 3, पतना के 3, बरहेट के 3, बरहरवा के 3, राजमहल , साहिबगंज, उधवा एवं तालझारी प्रखंड के 3-3 विद्यालयों का सामाजिक आंकेक्षण की तिथि निर्धारित हैI सामाजिक अंकेक्षण के बाद प्रखंड स्त्तरीय जन सुनवाई होगी। प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई के बाद जिला स्तरीय जन ...