कटिहार, सितम्बर 11 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों से आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन एवं पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन के साथ-साथ जनसभा को लेकर ज्यादा से ज्यादा एनडीए के कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की उपस्थिति के लिए मंडल अध्यक्ष आलोक चौहान , पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण ठाकुर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश मंडल, महामंत्री संतोष कुमार साह, मंडल उपाध्यक्ष निर्मल कुमार विश्वास ,संयोजक सूरज साह के नेतृत्व में जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में द्वाशय, भमरेली, सौरिया, नवादा डंडखोरा, टिकैली में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक में 15 सितंबर के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में डंडखोरा प्रखंड से बड़ी संख्या में पुरुष महि...