लोहरदगा, जुलाई 26 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत के द्वारा दिए गए वक्तव्य की निंदा की है। जिसमें सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में उन्हें लीगली कन्वर्टेड ओबीसी कहा है। भाजपा नेता ने बयान जारी कर कहा है कि सांसद ने अपने वक्तव्य में कहा है कि नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने उसके बाद अपनी जाति को ओबीसी के रूप में मान्यता दिलवायी। जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री जिस तैलिक जाति से हैं। वह गुजरात में पहले से ही ओबीसी में दर्ज है। किसी भी जाति के निर्धारण का कार्य राज्य सरकार के द्वारा उस जाति का आर्थिक, सामाजिक और उसकी सारी परिस्थितियों का आकलन कर किया जाता है। अभी हाल के वर्षों में झारखंड के चतरा से विधायक और राज्य के मंत्री रहे...