वाराणसी, मई 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर पर अपने वीडियो में प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने के आरोप में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रीहनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार देर रात केस दर्ज किया। श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने तहरीर में कहा है कि नेहा राठौर ने वीडियो में प्रधानमंत्री को अपमानजनक शब्द कहे हैं। विपक्षी दलों की मदद से उक्त वीडियो पाकिस्तान में वायरल कर रही हैं। यह वाराणसी की जनता का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। उसे पाकिस्तान में वायरल करना देशद्रोह है। वीडियो में अपमानजनक शब्दों से सबकी भावनाएं आहत हैं। उस वीडियो के जरिये ही पाकिस्तान में मीम बनाकर मजाक बनाया जा रहा है। बता दें कि सुधीर सिंह दर्जनों लोगों के साथ मंगलवार ...