नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय राज्य एवं सड़क परिवहन मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में विशेष प्रदर्शनी सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा-75 वर्ष अनुभूति और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर उनके जीवन, विचार और कार्यों को सम्मानित करने का एक सार्थक प्रयास है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री की प्रेरक यात्रा साधारण शुरुआत से लेकर वैश्विक नेतृत्व तक के साथ-साथ उनके द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण पहलें जैसे आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया को भी प्रदर्शित किया गया है। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह प्रदर्शनी हर नागरिक को सेवा, नवीन कार्यों और समर्पण के मूल्यों को अपनाने ...