बस्ती, मई 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने इस वायरल पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया है। चौकी प्रभारी पटेल चौक संजय कुमार की तहरीर पर आरोपी रामआशीष वर्मा पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। एसआई संजय कुमार ने तहरीर में बताया है कि देश में युद्ध जैसे हालात चल रहे हैं। इन सबके बीच फेसबुक यूजर रामआशीष वर्मा ने अपने एकाउंट से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इस टिप्पणी के माध्यम से प्रधानमंत्री को अपमानित करने का गंभीर अपराध किया गया है। जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना है। प्रभारी कोतवाल विश्वमोहन राय ने बताया कि चौकी प्रभारी पटेल चौक की तहरीर पर सोशल मीडिया पोस्ट करन...