संभल, मई 14 -- प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने थाना जुनावई क्षेत्र के मैंढ़ोली गांव निवासी युवक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (राजद्रोह) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सुधीर यादव ने 'नटखट यादव नामक फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट साझा की थी, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की पहचान कर ली। मंगलवार देर शाम पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह टिप्पणी देश की एकता, अखंडता और संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली पाई गई है। आरोपी से गहन ...