मिर्जापुर, जुलाई 11 -- मिर्जापुर। सोशल मीडिया के एक्स पर देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अल्पसंख्यक मोर्चा के नरायनपुर मंडल अध्यक्ष बेलाल की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। अध्यक्ष ने तहरीर दी कि नौ जुलाई की शाम लगभग चार बजे सोशल मीडिया के एक्स पर देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी किया। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...