लोहरदगा, जून 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा किस्को प्रखंड के पतरातू बूथ संख्या 53 में बूथ अध्यक्ष उमेश महली की अध्यक्षता में सोमवार को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 72 वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का झंडा और संविधान अलग था। नेहरू सरकार में शामिल डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सांसद में अपने भाषण में धारा 370 समाप्त करने की जोरदार वकालत की थी। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो आपको भारतीय सविधान प्राप्त कराउंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा। उन्होंने तत्कालीन नेहरू सरकार को चुनोती दी तथा अपने निश्चय पर अटल रहे।...