नई दिल्ली, मई 8 -- राज्यसभा सांसद बृजलाल ने भगवान बुद्ध के अवशेषों की 7 मई को हांगकांग में होने वाली नीलामी रुकवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। बृजलाल ने इसके लिए पांच मई को प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर अवशेषों को जल्द भारत लाने का आग्रह किया। सांसद बृजलाल ने कहा कि उन्होंने पांच मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं विदेशमंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर ई-मेल के माध्यम से बताया था कि भगवान बुद्ध के कुछ अवशेषों की नीलामी सात मई को हांगकांग में होने वाली है, जिसे रुकवाया जाए। उन्होंने कहा कि ये वह अवशेष हैं जिसे बुद्धकालीन काला नमक चावल एवं नील की खेती करने वाले ब्रिटिश जमींदार एच. डब्ल्यू कार्लसन पेपे ने 1898 में भगवान बुद्ध के पिपरहवा स्थित स्तूप से निकलवाया था। पेपे की नजर बुद्ध के स्...