पटना, जुलाई 19 -- माकपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को जारी बयान में माकपा के राज्य कमेटी राज्य सचिव ललन चौधरी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने भाषण में आगामी चुनाव को देखते हुए सिर्फ जुमलों की बरसात की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहलगाम में आतंकी हमले के बाद चौथी बार बिहार दौरे पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने चंपारण के बारे में चीनी मिल खोलने, उससे प्राप्त चीनी से चाय की मीठी स्वाद चखने को भूल गए और अचानक चंपारण को मुंबई बनाने का वादा करके बिहार के लोगों को मायाजाल में फंसाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि साढ़े सात हजार करोड़ की राशि विकास योजनाओं पर खर्च करने की बात ऐसे कर रहे थे, जैसे कोई राजा, महाराजा अपनी प्रजा को दान देता हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...