पीलीभीत, अगस्त 25 -- बीसलपुर। गांव मंडरासुमन के एक बारात घर में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रेशर कुकर वितरित किए। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और कहा कि सरकार एक समान भाव से लोगों के जीवन स्तर को संवार रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर सभी सीधे लाभ देने का काम किया है। लोगों को लाभ दिलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। सरकार चाहती है कि सभी को योजनाओं का लाभ मिले। जोर देते हुए कहा कि जिस उम्मीद से...