वाराणसी, फरवरी 24 -- वाराणसी, प्रमुख संवाददाता।बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं काशी का सांसद तो हूं लेकिन हर बार कुछ न कुछ काम लेकर आता हूं। छात्रों से पूछा कि आप करोगे न! इसके जवाब में पूरे सभागार से हां में उत्तर मिला। प्रधानमंत्री ने भूमिका बनाई-'जितनी चीजें मैंने बताई, उन सभी को यहां के लोगों ने शानदार तरीके से उठा लिया। सब उससे जुड़ गए और नई पीढ़ी में नई चेतना आ गई। ये स्पर्धांए सामान्य नहीं हैं। ये '....सबका प्रयास वाले लक्ष्य का एक सफल प्रयोग है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर टूरिस्ट प्लेस में लोग पोस्टकार्ड छापते हैं। उस पर वहां की एक विशेष तस्वीर होती है और पीछे दो लाइन लिखने की जगह होती है। मैं चाहता हूं कि सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के जो टॉप चित्र हैं, उन पर लोग काशी के...