नई दिल्ली, अगस्त 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन धर्मावलंबियों द्वारा मनाए जाने वाले पवित्र दिन संवत्सरी पर लोगों को बधाई दी और कहा कि यह दिन क्षमाशीलता की सुंदरता और करुणा की शक्ति की याद दिलाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन लोगों को ईमानदारी से रिश्ते प्रगाढ़ करने के लिए प्रेरित करता है। मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि इस पावन अवसर पर हमारे हृदय विनम्रता से परिपूर्ण हों और हमारे कार्यों में दया और सद्भावना दोनों की झलक हो। मिच्छामि दुक्कदम!

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...