गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- अमेठी,संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आईबी ग्रुप की ओर से जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होने वाले फिश फीड प्लांट का शिलान्यास किया। लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक प्लांट प्रदेश में मछली पालन को नई दिशा देगा। आईबी ग्रुप की इकाई एबीस फूड्स एंड प्रोटीन प्राइवेट लिमिटेड इस प्लांट का निर्माण करेगी। पांच एकड़ भूमि में बनने वाले इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 600 टन प्रतिदिन की होगी। इसके संचालन से लगभग 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है, जबकि हजारों मत्स्यपालकों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचेगा। कंपनी के फीड बिजनेस हेड डॉ. मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने बताया कि यह फैक्ट्री पूर्वांचल समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मछली दाना की बड़ी मात्रा म...