इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- फोटो 2 पत्रकारों से बातचीत करते सदर विधायक, भाजपा जिलाअध्यक्ष इटावा, संवाददाता। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा है कि बंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर उत्सव मनाया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे मातरम को जन जन तक पहुंचा दिया है। भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी वंदे मातरम की आवाज कानों में आती है तो देशभक्ति की भावना से जागृत हो जाती है। यह जनता की आत्मा की आवाज है अब इसको जन-जन तक पहुंचाया गया है। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जिले में भी भाजपा सामूहिक गान के कार्यक्रम का आयोजन करेगी। विधानसभा स्तर पर सामूहिक गान का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को सुबह 11बजे से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर वंदे मातरम का सामूहिक गान होगा । भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने बताया कि...