सासाराम, मई 30 -- सासाराम, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिक्रमगंज में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। लेकिन, इसे लेकर रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी ने नाराजगी व्यक्त की है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिस तरीके से शाहाबाद के लोगों को प्रधानमंत्री के आने से एक नई उम्मीद जगी थी। यहां के लोगों को लग रहा था कि प्रधानमंत्री आएंगे तो शाहाबाद और सासाराम के लोगों को कुछ नया सौगात देकर जाएंगे। लेकिन, एक बार फिर लोग निराश हुए हैं। लोग चाहते थे कि शाहाबाद को कमीशनरी, एम्स का निर्माण, कदवन जलाशय, इन्द्रपुरी जलाशय परियोजना, डालमियानगर रेल कारखाना खोलने आदि को लेकर घोषणा करेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। यदि डालमियानगर रेल कारखाना ...